December 23, 2024 9:28 pm

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया

आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम कभी भी भारत को नहीं हरा पाई है। हालांकि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने लगातार दो मैच जीते थे। इसमें उन्होंने पहले नीदरलैंड्स को और फिर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज कर जीत हासिल की थी, लेकिन भारत के खिलाफ बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की एक नहीं चली।

वर्ल्ड कप 2023 के सबसे अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी है। इस जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी है। वहीं सोशल मीडिया पर भारत की जीत और पाकिस्तान की हार को लेकर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं यूजर्स ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या पोस्ट किए हैं।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच में पाकिस्तानी को पहले बल्लेबाजी मौका मिला था, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान सवा लाख दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ जय श्री राम के नाम का नारे से गूंज उठ।

मैदान पर खिलाड़ियों के साथ पूरा स्टेडियम देश के साथ-साथ भक्ति में लीन हो गया। यह एक ऐसा मौका था जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास खास तौर से पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का माहौल देखने को मिला। पूरा स्टेडियम टीम इंडिया के स्पोर्ट में इस तरह से खड़ी हुई कि पाकिस्तानी टीम को भी अचरज में डाल दिया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल