गोपालगंज उत्पाद विभाग पुलिस ने वाहन जांच के दौरान डस्टर कार से जहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वही इस मामले में पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब यूपी से दरभंगा के लिए लायी जा रही थी। यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की है।

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी किया जा रहा था। उसी दौरान यूपी नंबर की डस्टर कार की तलाशी लिया गया तो उसमे तहखाना बना कर रखे गए 960 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।दोनो गिरफ्तार धनंजय कुमार और अखिलेश सिंह सिवान जिले के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान धनंजय कुमार अपने के सीआईएफ का जवान बात रहा था। यह शराब की तस्करी यूपी से दरभंगा के लिए किया जा रहा था।
गिरफ्तार दोनो शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Author: janhitvoice

