Site icon Janhit Voice

Weather update – बिहार मौसम पूर्वानुमान – अभी एक सप्ताह नहीं मिलेगी गर्मी से निजात

भीषण गर्म की मार झेल रहे बिहार वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. दरअसल, केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जल्दी ही अब देश के दक्षिण भागों में भी मॉनसून का असर देखने को मिलेगा. वैसे तो 1 जून तक मॉनसून आ जाता था लेकिन इस बार मॉनसून एक सप्ताह की देरी से आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात की वजह से पहले सप्ताह में मानसून कमजोर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मॉनसून पूरे केरल में सक्रिय होगा और 48 घंटों के अंदर तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पश्चिम में इसका असर दिखने लगेगा.


इसके पश्चात मानसून मध्य भारत होते हुए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत तमाम राज्या में पहुंचेगा. मानसून की रफ्तार शुरुआत के एक सप्ताह तक धीमी रहेगी लेकिन उसके बाद रफ्तार पकड़ लेगी. हालांकि, देरी की वजह से खेती और फसल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे तो केरल में मानसून 1 जून तक दस्तक दे देता था और अगले 15 दिनों में पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है. लेकिन इस बार एक सप्ताह की देरी से मॉनसून ने केरल में दस्तक दी है

Author: janhitvoice

Exit mobile version