Site icon Janhit Voice

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर दौड़े पर पहुँचे

बिहार/मुजफ्फरपुर : BJP नेता व शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर दौड़े पर पहुँचे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मेंटली डिस्टर्ब हो गया है सिर्फ नरेंद्र मोदी को रोको इस चक्कर मे कभी सनातन विरोधी बयान तो कभी कुछ बल्कि जनता मन बना चुकी है कि 2024 में फिर नरेंद्र मोदी ही आएंगे उन्होंने इतना ही नही बल्कि कहा कि 5 तारीख को जो कार्यक्रम है वो पूरी बुलंदी से होगा , खुला निमंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के कुढ़नी, कांटी, मुशहरी सहित अन्य प्रखंडों में 5 तारीख को होने वाले अमित शाह के सभा को लेकर किया जा रहा है

 

Author: janhitvoice

Exit mobile version