वैशाली: खबर हाजीपुर से है जहां विरोधी दल के नेता ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में पूरी तरह लॉ इन ऑर्डर फेल है…. उन्होंने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का क्षेत्र है…. यहां पर भी लूट,हत्या और बलात्कार और नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्षेत्र है…. उन्होंने कहा कि कम से कम CM और डिप्टी सीएम को अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, शांति नही बना सकते तो क्या उनपर बिहार की जनता क्या उम्मीद करेंगी…. उन्होंने अपराध पर कहा कि बिहार में पूरी तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है…. यहां की पुलिस प्रशासन खासकर थाना में बैठे लोग जनता की सुरक्षा के लिए नही बालू और दारू में लगे रहते है…. और शूटर नही पकड़ता है…. उन्होंने कहा कि कई हत्या बलात्कार के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का क्षेत्र है प्रीत परिवार से मिलने क्यों नहीं आते हैं सत्ता में बैठने के बाद एक वर्ष महागठबंधन की सरकार है तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र के लोगों को आंसू पूछने नहीं आते हैं । मालूम हो कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर के पास बीते गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की 05 गोली मारकर हत्या कर दी थी।विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परीजनो से मिलने ऊँचीडीह गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।