हाजीपुर के सेंट जॉर्जिया स्कूल के परिसर में आज वैशाली क्लब के द्वारा फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। वैशाली क्लब के सदस्य ही आपस में दो टीम बन गए और क्रिकेट मैच खेला। स्कूल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी एवं सभी लोगों ने क्रिकेट मैच देखने का अच्छा लुफ्त उठाया।
वैशाली क्लब के सदस्य आपस में टीम ए एवं टी बी बनाकर एक दूसरे के विरोध मैच खेले। क्रिकेट मैच में टीम ए के कप्तान कप्तान अविनाश कुमार जबकि टीम भी के कप्तान शेखर सुमन बनाए गए । पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मैंने 12 ओवर में कुल 74 रन बनाए। बेहतरीन गेंदबाजी टीम भी की तरफ से अविनाश जी ने की जिन्होंने कुल तीन विकेट लिया, टीम ए के तरफ से सुधीर शुक्ला डॉक्टर एस के मंडल एवं शेखर सुमन ने अच्छे रन बनाए।
इसके जवाब में टीम B जब बैटिंग करने उतरी उनके तरफ से सलामी बल्लेबाज विजय लाला एवं कृष्णा सोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की, इस बीच रन का पीछा करते हुए टीम बी के डॉक्टर एस के विद्यार्थी , अविनाश कुमार, कृष्णा भगवान एवं कृति प्रकाश ने खूब रन बनाए एवं एक ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया। डॉ प्रभात , डॉ रामाकांत ठाकुर, मनोज वर्मा, तारकेश्वर गुप्ता ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अविनाश कुमार को दिया गया।
फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन सेंट जॉर्जिया स्कूल के सौजन्य से किया गया।