December 24, 2024 1:36 am

उपेंद्र कुशवाहा का लड़ाई Rjd से नीतीश को मानते हैं बड़े भाई

पटना-अमित कुमार की रिपोर्ट : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जिस तरीके से बयान दिया कि नीतीश कुमार सात जन्म तक अब बीजेपी के साथ जाने वाले नहीं हैं उसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह जी जदयू का नहीं वह राजद का एजेंट बन गए हैं। आरजेडी को कैसे फायदा पहुंचे उसके लिए वह काम करते हैं। जेडीयू पार्टी डूब जाए या खत्म हो जाए उससे उनका कोई मतलब नहीं है।

वही आगे उन्होंने कहा कि आज की डेट में ललन सिंह जी सिर्फ कागजों में राष्ट्रीय अध्यक्ष है व्यवहार में उनका पूरी तरीके से आरजेडी के साथ है।

वही आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई है। बिहार की राजनीतिक परिदृश्य पर मुलाकात हुई है कि बिहार में 2024 का लोकसभा चुनाव कैसे 40 सीट एनडीए गठबंधन हासिल करें इस विषय पर चर्चा हुई है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लड़ाई मेरा राजद के साथ है जदयू के साथ नहीं नीतीश कुमार जी मेरे बड़े भाई हैं अगर वह कुछ गलत करते हैं तो हम छोटे भाई होने के नाते उनको समझा सकते हैं लेकिन उनका नीतियों को हम कैसे बदल सकते हैं।

नीतीश कुमार के प्रति हमें दर्द है लेकिन इस से राजनीति का कोई संबंध नहीं है।

नीतीश कुमार जी का चेहरा हम देखते हैं तो हमें दर्द जरूर होता है उन्होंने बिहार को इस कदर बढ़ाया जैसा की दुनिया में नाम होती है लेकिन वही दलदल स्थिति में लेकर चल गए क्या उनकी परेशानी रहा क्या बजह रहा यह तो हमको पता नहीं है।।

नीतीश कुमार आखिर उसी आरजेडी के हाथ में क्यों बिहार को सपना चाहते हैं यह तो हमको पता नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई 2005 के पहले वाले से हैं उन्होंने आगे कहा कि जब नीतीश जी एनडीए गठबंधन के साथ थे तब हम उनके साथ थे लेकिन उन्होंने 2005 के पहले वाले के साथ जाने के लिए कदम उठाए तब हम अलग हो गए हैं बिहार की जनता सब देख रही है आने वाला वक्त में नीतीश कुमार को और आरजेडी को करारा जवाब देगी। ।

बाइट उपेंद्र कुशवाहा RLJD राष्ट्रीय अध्यक्ष…

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल