Site icon Janhit Voice

उपेन्द्र कुशवाहा का बयान..सरकार ने मालाकर बहेड़िया और चन्द्रवंशी की जाति की संख्या में भी कमी आई है

पटना: उपेन्द्र कुशवाहा का बयान..सरकार ने मालाकर बहेड़िया और चन्द्रवंशी की जाति की संख्या में भी कमी आई है । पहले 2016 में बिहार सरकार द्वारा कर्यवाई गई कुछ जातियों के जातीय जनगणना कर्यवाई थी उन आकड़ो में भी कमी आई है । सरकार को इसका जवाब देनी चाहिए । आर्थिक सवर्वे की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था यह भी सही नहीं है । जेडीयू के परिवार ने मेरे निजी जानकारी को सार्वजनिक किया है यह सही नहीं है कोर्ट में सरकार ने जवाब दिया था की हम किसी की जानकारी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि मेरे गाँव के लोग मेरे बारे में पूरी जानकारी कैसे बता देगा यह संशय की बात है ।जातीय सर्वे का क्या आधार यह है यह भी सरकार को बताने की ज़रूरत है । सरकार के आकड़े को हम ख़ारिज करते है ।उपेंद्र ने कहा कि पूरे बिहार में कन्फ्यूजन शुरू हुआ है सरकार ने जो आँकड़ा प्रस्तुत किया है यह जाँच का विषय है मेरे गाँव में भी किसी ने कुछ भी पूछने तक नहीं आया
इसलिए हम सभी ने निर्णय लिया है । आकड़े जुटाने में
गड़बड़ी हुई है । वही उपेन्द्र कुशवाहा सरकार को लोगो कन्फ्यूजन को दूर करने की ज़रूरत है । संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 11अक्तूबर को हमारी पार्टी ज़िला में धरना और 14अक्तूबर को राजभवन मार्च हमारी पार्टी करेगी ।

वही तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपना हथियार तेजस्वी यादव के सामने डाल दिया है। अगर नीतीश कुमार कुछ भी चाहे तो अब वह संभव नहीं है जो तेजस्वी चाहते हैं वही हो रहा है ।

Author: janhitvoice

Exit mobile version