Site icon Janhit Voice

TT GOLD: सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने पहली बार दिलाया भारत को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब

सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी ने जापान की मियू किहारा और मिवा हैरिमोतो की जोड़ी को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराकर खिताब जीत लिया. वे ऐसा करने वालीं पहली भारतीय जोड़ी हैं.

वे ऐसा करने वालीं पहली भारतीय जोड़ी हैं

सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में जापान की मियू किहारा और मिवा हैरिमोतो की जोड़ी को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराकर खिताब जीत लिया. वे ऐसा करने वालीं पहली भारतीय जोड़ी हैं. जापान की दोनों युवा खिलाड़ी एकल में दुनिया की शीर्ष 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं. एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की शिन यूबिन और जियोन जिही को 3-2 से पराजित किया था.

सेमीफाइनल में नंबर-1 सीड युबिन और जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 से हराय. फाइनल में सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी का सामना जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी से हुआ.
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने नंबर-1 सीड शिन युबिन और जियोन जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से हराया.

मिक्स्ड डबल्स और मेंस डबल्स में भारतीय चुनौती खत्म
मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले बत्रा और साथियन की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल ने सेड्रिक मीस्नर और युआन वान की जर्मन जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया था.

मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में बत्रा और साथियान की भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में बत्रा और साथियान की भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
मेंस-विमेंस सिगल्स में कोई भारतीय नहीं
मेंस सिंगल्स में अचंता सरथ कमल और साथियान पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। विमेंस सिंगल्स में भी भारत का कैंपेन समाप्त हो गया क्योंकि अयहिका मुखर्जी को राउंड 16 में जापान की मियू नागासाकी से 0-3 (5-11 9-11 10-12) से हार का सामना करना पड़ा। बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले फर्स्ट राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे.

मेंस सिंगल्स में हरमीत देसाई को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग यानिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version