Andhra Pradesh के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है। मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ये ट्रेन एक्सीडेंट अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गईं, जिसके चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को इसकी वजह से परेशानी भी हुई है।
रेलवे अधिकारी ने बताई हादसे की वजह, कहा- मानवीय भूल के कारण टकराई दोनों ट्रेनें
ईसीओआर सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने हादसे के बाद संवाददाताओं से बात की। उन्होंने बताया कि आशंका है कि एक भूल के कारण हादसा हुआ है। शायद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन सिग्नल ओवरशूटिंग की है।