Site icon Janhit Voice

मोहल्लेवासियों ने थाना पहुंचकर घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

नालंदा – बिहार थाना पुलिस( बिहारशरीफ ) द्वारा शुक्रवार की शाम वार्ड संख्या 34 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मोहल्लेवासियों ने थाना पहुंचकर घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पोस्ट फाड़ने पर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी थी जिसका मामला थाना में दर्ज है। गोलीबारी और मारपीट की घटना में दो वार्ड पार्षद भी आरोपित है। पुलिस उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर पुलिस दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर उनके एक-दो लोगों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा रही है। नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से मामला दर्ज कराया गया था । एक पक्ष के चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजी गई है । दूसरे पक्ष से आज शाम श्रवण यादव को गिरफ्तार किया गया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version