Site icon Janhit Voice

ठाकुर Vs ब्राह्मण – पर तेजस्वी का बयान

ठाकुर Vs ब्राह्मण की इस लड़ाई में सियासी दिग्गजों की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

ठाकुर विवाद पर तेजस्वी का बयान

बिहार में जारी “ठाकुर विवाद” पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है और पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि पटना आने दीजिए…फिर सभी लोगों से इसपर बातचीत होगी। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है. हमारी पार्टी किसी भी एक जाति को टारगेट करते हुए बात नहीं रखती है.

आनंद मोहन – वह फिटकरी ‘मिस्टर झा’ हैं

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर से गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद मनोज झा पर निशाना साधा था। उन्होंने मनोज झा की तुलना फिटकरी से कर दी। आनंद मोहन ने कहा कि जिस तरह से फिटकरी का इस्तेमाल शेविंग के बाद किया जाता है। यह कीटाणु नाशक है और एक क्विंटल दूध में एक ढेला इसको डाल दीजिए दूध फट जाएगा। यह जमने ही नहीं देगा। वह फिटकरी ‘मिस्टर झा’ हैं।

लालू प्रसाद ने मनोज झा का किया समर्थन

विदित है कि आरजेडी ने राज्यसभा सांसद मनोज झा का समर्थन किया है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी स्पष्ट कह दिया है कि मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं की है. उन्होंने किसी को टारगेट नहीं किया है. लालू प्रसाद ने मनोज झा को विद्वान आदमी करार दिया था. वहीं, आनंद मोहन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कम अक्ल का करार दिया था.

लालू प्रसाद ने आनंद मोहन पर साधा निशाना

लालू प्रसाद ने कहा कि उसको न तो शक्ल है और न ही अक्ल है. उसके बेटे चेतन के पास भी कम अक्ल है इसलिए ऐसा बोल रहा है. मनोज झा पढ़ा-लिखा आदमी है. उसने कुछ भी गलत नहीं बोला है.

वहीं, राज्यसभा सांसद मनोज झा की सुरक्षा को लेकर आरजेडी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। पार्टी ने मनोज झा की जान को खतरा बताया है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version