तेजस्वी यादव का चुनावी दौरा शुरू, CM पद को दिया नया नाम — “चिंता मुक्त बिहार” का दावा
Bihar election news/ समाचार/ बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत कर दी।
रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएम पद को नया नाम देते हुए कहा कि “तेजस्वी अगर मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग चिंता-मुक्त हो जाएंगे।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो हर वादा पूरा होगा। उन्होंने दोहराया कि परिवार के जिन घरों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
साथ ही “जीविका दीदी” योजना को मजबूत करने और महिला सशक्तिकरण पर बड़े फैसलों का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा, “हम जो बोलते हैं, वह करते हैं। 17 महीने की जिम्मेदारी में हमने साबित किया है। हमारे हर चुनावी घोषणा को लागू किया जाएगा। हमारा विजन कोई नहीं ला सकता।”
प्रधानमंत्री द्वारा जंगलराज के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आज अपराध बढ़े हैं, खुलेआम गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा, “55 से अधिक घोटालों की बात प्रधानमंत्री ने खुद कही थी। उन घोटालों की जांच का क्या हुआ? जंगलराज असल में अभी है।”
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और एनडीए राज्य की समस्याओं पर मौन है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता बदलाव चाहती है और आने वाला चुनाव इसका प्रमाण देगा।
अंत में उन्होंने कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने, तो “चिंता मुक्त बिहार” बनाने का वादा निभाया जाएगा और हर घोषणा जमीनी स्तर पर लागू होगी।
Author: janhitvoice











