शेखपुरा जिला– शेखपुरा में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार संभालने में असमर्थ हैं और उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।तेजस्वी ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने के मामलों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज कर सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश करती है।अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके समय में 5 लाख बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के कराई गई। उन्होंने नीतीश सरकार पर माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पेपर लीक के मामलों में सख्त कार्रवाई न करने की आलोचना की।उन्होंने नीतीश की 250 करोड़ रुपये की यात्रा पर भी सवाल उठाए और अपनी सरकार आने पर किए गए वादों को पूरा करने का वादा किया।

Author: janhitvoice

