“मुख्यमंत्री से लोग ऊब चुके हैं”
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में घोषणा कर चुके हैं कि स्कूल की टाइमिंग बदल जाएगी, लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसका साफ मतलब है कि मुख्यमंत्री का इकबाल सरकार के साथ सभी जगह खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लोग ऊब चुके हैं। बिहार की जनता हो या राज्य का शासन वर्ग हो, नेता हो, उनके पार्टी के लोग हो तमाम लोग मुख्यमंत्री से ऊब चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्कूल टाइमिंग और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब इकबाल खत्म हो चुका है। यही कारण है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सके । साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में घोषणा कर चुके हैं कि स्कूल की टाइमिंग बदल जाएगा लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसका साफ मतलब है की मुख्यमंत्री का इकबाल सरकार के साथ सभी जगह खत्म हो गया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से हर लोग ऊब चुके हैं बिहार की जनता हो या राज्य का शासन वर्ग हो, नेता हो , उनके पार्टी के लोग हो , तमाम लोग मुख्यमंत्री से ऊब चुके हैं। तेजस्वी यादव ने हम पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी द्वारा मुख्यमंत्री पर किए गए सवाल का भी समर्थन करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि उनका जन विश्वास यात्रा राज्य में लगातार चल रहा है और उन्हें हर वर्गों का समर्थन प्राप्त हो रहा है । ऐसे में आने वाले समय में बिहार की एनडीए सरकार जो दावा कर रही है उसे दावे का खुलासा हो जाएगा और बिहार की जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी।

Author: janhitvoice

