बिहार में सत्ता परिवर्तित हो गई है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवमी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है , उन्होंने कहा कि अभी खेल बिहार में बाकी है।
बिहार में खेल अभी बाकी है- तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह लगने लगा था कि बीते 15 वर्षों में जो नहीं हुआ था वह राजद के नेता कर रहे हैं इससे वह घबरा गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमारा काम करने का तरीका यही है कि बिहार के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे। इसके साथ-साथ रोजगार भ्रष्टाचार और अपराध पर भी उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया ।

Author: janhitvoice

