पटना- अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति में बदलाव की अटकलबाजियो को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर सरकार चला रही है और उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम के नाते होते रहती है, लेकिन नीतीश कुमार और लालू का साथ आना भाजपा को पसंद नहीं है इसीलिए भाजपा के द्वारा महागठबंधन सरकार पर प्रहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मुद्दा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा को सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझा लेना चाहिए तब वह महागठबंधन सरकार पर कुछ भी बोल सकते हैं वहीं नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में जाने के अटकल बाजियो पर उन्होंने विराम लगाते हुए कहा कि इसकी कोई जमीनी हकीकत नहीं है केवल हवा में तीर चलाया जा रहा है।