April 3, 2025 7:47 am

मधुबनी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव झंझारपुर पहुंच कर स्वर्गीय रामदेव भंडारी के मूर्ति का अनावरण किया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव झंझारपुर पहुंचकर झंझारपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदेव भंडारी के मूर्ति का किया अनावरण, आयोजित समारोह में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग।
स्वर्गीय रामदेव भंडारी के मूर्ति अनावरण के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की जब मेरा दूध का दांत था तब से ही हम स्वर्गीय रामदेव भंडारी को जानते देखते रहे हैं। उस समय हम तो बहुत छोटे थे लेकिन उस समय से ही देखते आ रहे हैं कि स्वर्गीय रामदेव भंडारी पार्टी के लिए कितने निष्ठावान थे पार्टी का कोई कार्य हो उसमें हमेशा मौजूद रहते थे।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा हमने किया था वह वादा पूरा कर रहे हैं ।

2025 तक वह वादा भी पूरा हो जाएगा साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का असली दुश्मन बेरोजगारी भुखमरी और महंगाई है । यह हमारी महागठबंधन सरकार का पहला लक्ष्य है कि इसे कैसे दूर किया जाए। बिहार सरकार का जो कमिटमेंट था जाति आधारित गाना करने का वह हम लोगों ने पूरा किया और जातीय आधारित गणना करने का मकसद यह था की पता चले की कौन लोग जो नाला साफ करते हैं कौन लोग जो हैं भूमिहीन है कौन लोग है जो भीख मांगते हैं, जाति आधारित गणना कराने से आंकड़ा मालूम हो जिससे सरकार उन गरीबों को आर्थिक मदद कर सके।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति आधारित गणना करने को लेकर कुछ लोग अलग-अलग बात करते होंगे लेकिन सभी दलों ने इसका समर्थन किया चाहे वो भाजपा ही क्यों ना हो दांत पिसती रही लेकिन हमारी निर्णय पर उन्होंने साथ दिया। जाति आधारित जनगणना करने के बाद कौन भूमिहीन है किस परिवार में सरकारी नौकरी है कि परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है यह सारा चीज गणना करने से पता चल गया। अब महागठबंधन की सरकार ने निर्णय लिया कि जो परिवार के पास अपना जमीन नहीं है उस परिवार को सरकार जमीन लेने के लिए 1 लाख रुपए का आर्थिक मदद करेगा। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले काम तो हम लोगों का बिहार में जाति आधारित गणना करने का था दूसरा चुनाव में हमने जो वादे किए थे 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादे किया उसी को लेकर एक साथ हमने एक ही दिन में एक ही डिपार्टमेंट को 1 लाख 22 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। रीगा का चीनी मिल जो वर्षों से बंद पड़ा था और जो कर्ज किसानों का था वह भी हम लोगों ने देने का किया फैसला, उसे भी चालू करने का किया फैसला,हम लोग जो बोलते हैं वह करते हैं। वही तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जो मौजूदा स्थिति है जहां संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है लोकतंत्र खत्म करने की साजिश की जा रही है जहां हम लोग नौकरी बांट रहे हैं उधर पीछे से इडी और सीबीआई के छापे मरवा रहे हैं, अब तो लोग थक चुके हैं। तेजस्वी यादव बोले कि इडी और सीबीआई के छापेमारी तो हम बचपन से ही देख रहे हैं, क्या होने वाला है इससे कुछ तो फर्क पड़ने वाला है नहीं। सांच को आंच किस बात का हम लोग लड़ रहे हैं। हम लोग इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे लेकिन हमारा लड़ाई मोदी जी से नहीं है ना ही अमित शाह से हम लोग मुद्दों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। हम तो सिर्फ यही पूछ रहे हैं कि मोदी जी आपने जो वादा किया था कि लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए दिया जाएगा वह कहां गया, आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद क्यों मोहन चौकसी,नीलम मोदी ललित मोदी देश छोड़कर भाग गया, आपके रहते हुए आप तो देश के चौकीदार थे कैसे देश के चौकीदार को चकमा देकर बैंक लूटकर भाग गया। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते कहा कि अगर लोग बिमार है तो वो अस्पताल की ओर जाते हैं ना की मंदिर में, जितना खर्च पीएम मोदी अयोध्या में खर्च कर रहे हैं उतने पैसे में कितने लोगों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था हो जाती, कितने लोगों के लिए शिक्षा की व्यवस्था हो जाती। मोदी जी सिर्फ भाषण ही देते हैं अब मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात कीजिए।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल