पटना।
बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को पटना में नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार की मौजूदा सरकार पूरी तरह से फेल है और अब बदलाव का वक्त आ गया है।”
तेज प्रताप यादव, जो अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल के संस्थापक हैं, ने साफ कहा कि वह किसी भी कीमत पर महुआ विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि “मीडिया गलत तरीके से खबरें फैलाकर माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं किसी कीमत पर झुकने वाला नहीं हूं। यह लड़ाई आर-पार की होगी।”
—
🔹 “मैं राजा नहीं, जनता का सेवक बनकर रहूंगा”
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें राजा बनने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा —
> “मैं सिर्फ जनता का सेवक बनकर रहना चाहता हूं। बिहार की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनशक्ति जनता दल की भूमिका मजबूत होगी।”
—
🔹 केंद्र सरकार को सैनिकों पर देना चाहिए ध्यान
तेज प्रताप ने देश के सैनिकों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार को सैनिकों की परेशानियों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
—
🔹 मोतिहारी में पार्टी कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से मुलाकात
तेज प्रताप यादव ने बताया कि आज उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल का एक विशेष कार्यक्रम मोतिहारी में आयोजित है, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
—
🔹 “नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं” – तेज प्रताप का विवादित बयान
तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा —
> “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बिहार सरकार को बदलना जरूरी है, क्योंकि जनता अब इस सरकार से परेशान हो चुकी है।”
उन्होंने दावा किया कि जब से उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनी है, तब से तमाम राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है। उनके अनुसार, कई दलों के कार्यकर्ता अब जनशक्ति
जनता दल से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं।
Author: janhitvoice











