April 4, 2025 7:02 pm

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता डॉ तारा स्वेता आर्या से मांगी गई फिरौती।

किशनगंज- जिले की प्रसिद्ध चिकित्सक सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता डॉ तारा स्वेता आर्या से फोन पर दस लाख रुपए फिरौती मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

डॉ तारा स्वेता ने बताया की गुरुवार दोपहर को करीब 12.20 बजे दो अलग अलग मोबाइल नंबर 8132968517, 8862870293 से उनके निजी नंबर पर कॉल कर दस लाख रुपया फिरौती की मांग की गई। फिरौती नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

डॉ तारा श्वेता आर्या

अपराधी द्वारा किए गए फोन कॉल पर साफ सुना जा सकता है की किस तरह दस लाख रुपए की मांग की गई और पांच दिनों में नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।अपराधी ने फोन पर कहा की वो डेहरी ऑन सोन का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश से उसके पांच साथी किशनगंज के लिए रवाना हो गए है। जिन्हे फिरौती की रकम देनी है वरना हम लोग किडनैप नही करते बल्कि सीधे ऊपर भेज देते है। डॉ तारा ने कहा की उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है और ऐसा लगता है की उसी वजह से उन्हें यह धमकी दी जा रही है ताकि में डर जाऊं लेकिन में डरने वाली नही हूं ।

गौरतलब हो की डॉ तारा स्वेता शहर की प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ के साथ साथ राजनीति से भी जुड़ी हुई है। उन्हें धमकी मिलने के खबर जैसे ही उनके शुभचिंतकों को मिली सभी चिंतातुर हो गए है। शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

इस संबंध में डॉ तारा स्वेता ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू को अवगत करवाया है ।उन्होंने थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही है । वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा की वॉट्सएप के माध्यम से उन्हे जानकारी मिली है और थाना में मामला दर्ज किया जायेगा ।एसपी ने कहा की धमकी देने वाले जो भी होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

बाइट — डॉक्टर तारा स्वेता आर्या, राष्ट्रीय सचिव हम ।
बाइट — डॉक्टर इनामुल हक मेगनू, पुलिस अधीक्षक किशनगंज।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल