स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आज हाजीपुर में “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” मनाया गया।
जी ए इंटर स्कूल (एसडीओ रोड ) के प्रांगण में आज संस्थान द्वारा काफी भव्य तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम जी , वैशाली के विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल जी एवं लालगंज के विधायक श्री संजय सिंह मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम जी ने कहा कि शिक्षा से ही बालिका का उत्थान संभव है। लैंगिक भेदभाव समाप्त करने एवं बालिकाओं को समान अवसर मिले – इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षा का प्रचार प्रसार होना चाहिए।
खेल ,संगीत एवं अन्य क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय लाला, डॉ एसके विद्यार्थी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ रामाकांत ठाकुर, डॉ नितेश शुक्ला, एवं हाजीपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।