April 5, 2025 5:24 pm

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने रेल दुर्घटना पर कहा

बिहार-पटना-बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने रेल दुर्घटना पर कहा कि वहां के जिलाधिकारी, एसपी रात भर वहां बैठे रहे रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और स्थानीय सभी लोगों ने वहां सहयोग किया और एसडीआरएफ की टीम सबसे पहले वहां पहुंची, आपदा प्रबंधन विभाग लगातार रात भर खुल रहा, 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजे गए थे घटना स्थल पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे, केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहां कि रेल मंत्रालय को देखना चाहिए कि हाल के दिनों में कितने रेलवे में दुर्घटना की घटनाएं बढ़ी है लोग पहले सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन हाल के दिनों में दुर्घटना बढ़ी है, क्या टेक्निकल फाल्ट हो रहा है दिक्कत हो रही है की घटना घट रही है, घटना भीषण है लेकिन मान लीजिए कि कैजुअल्टी ज्यादा नहीं हुआ यह रेलवे के लिए अलर्ट है रेलवे को देखना है यह सब चीज क्यों हो रही हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे सेफ्टी फंड बनाया था और रेलवे सेफ्टी फंड को लेकर काफी ज्यादा काम किया था लेकिन अब ऐसी बात नहीं है उस समय दुर्घटना खत्म हो गई थी लेकिन हाल के दिनों में दुर्घटना काफी ज्यादा हो रही है, लोग सबसे ज्यादा रेलवे से ही आना-जाना करते हैं और अगर उसमें घटना हो तो निश्चित तौर पर यह चिंता की बात है कहीं ना कहीं कोई फॉल्ट है इसीलिए यह घटना हो रही है, मंत्रालय को देखना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।

वहीं इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि पांच स्टेट का चुनाव का घोषणा हो चुका है और हम लोगों ने कोशिश कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद ही कोई पब्लिक कार्यक्रम हो मुख्यमंत्री यही चाहते हैं और पांचो स्टेट में इंडिया गठबंधन जीतने वाली है हमारे पास भी फीडबैक आ रहा है आगे जो मीटिंग है उसमें तय होगा जो कोऑर्डिनेशन कमिटी है वह तय करेगी कि कहां पर इसका पब्लिक मीटिंग हो, कोऑर्डिनेशन कमिटी जल्दी इस पर फैसला लेगी रैली तभी होना चाहिए जब सीट सेटिंग का मामला फाइनल हो जाए।

बिहार में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही होगी और हम लोगों में कोई दिक्कत नहीं है बहुत जल्द होगा, बिहार में जल्द ही सीट सेयरिंग पर बातचीत होगी, फॉर्मल डिस्कशन के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी।

वहीं बीजेपी के द्वारा जेडीयू के सीटों पर नजर गड़ाए जाने और मंथन किए जाने पर कहा कि राजनीति में यह सब होता है लेकिन 40 का 40 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी केंद्र से लोगों का मन फट चुका है पिछले 9 साल में बिहार के लिए कुछ नहीं किया, एम्स का दो ही दिन में धरना खत्म कर दिया, अब बात करना बंद कर दिया बिहार को पिछले 9 साल में क्या मिला, 9 साल में एक भी अचीवमेंट अगर केंद्र का हो तो बता दीजिए।

वहीं जेडीयू के कई सांसदों का बीजेपी से संपर्क में उन्होंने कहा कि मैं आपको एक चीज बता देता हूं उनके कई सांसद कई पदाधिकारी हम लोगों के संपर्क में है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल