Site icon Janhit Voice

स्पिनर्स की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया

स्पिनर्स की दमदार गेंदबाजी और मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय शीर्षक्रम की एक बार फिर पोल खुल गई थी। टीम इंडिया ने दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना आउट हुए।

स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन ने जिताया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जीत का सबसे बड़ा अंतर दोनों टीमों के स्पिनर्स रहे। जहां एक तरफ भारतीय स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने 16 ओवर गेंदबाजी की और 86 रन लुटाए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। भारतीय स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 3.46 का रहा, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 5.37 का रहा।

वनडे विश्व कप में दोनों भारतीय ओपनर शून्य पर आउट हुएखिलाफजगह,सालजिम्बाब्वेट्यूनब्रिज, 1983ऑस्ट्रेलियाचेन्नई, 2023नोट: यह वनडे में पहली बार है जब भारत के शुरुआती तीन आउट होने वाले बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए हों।

Author: janhitvoice

Exit mobile version