December 26, 2024 9:21 am

गोविन्दचक में सब वे का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति: राजीव प्रताप रुडी


सोनपुर मंडल संसदीय समिति बैठक में सब वे निर्माण का हुआ था निर्णय
सब वे निर्माण के लिए रेलवे ने दिया आदेश
• 13 करोड़ रुपये से अधिक होगी लागत
• गोविंदचक से कुशवाहा चौक तक 2 किमी तक लगता है जाम, मिलेगी मुक्ति
• जेपी सेतु से पटना आने -जाने वाली वाहनों का है मुख्य मार्ग
• गोविंदचक मोड़-पहलेजा-त्रिभुवनसिंह चौक से बजरंग चौक मुख्य मार्ग को लाभ
• स्थानीय और दूरदराज के लोगों को होगी सुविधा।


सोनपुर, 19 जनवरी 2024 । हाजीपुर-छपरा पुराना एनएच 19 पथ के अंतर्गत सोनपुर के गोविन्दचक में रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी। इस रोड के दिन अब बदलेंगे और रेलवे द्वारा वहां 13 करोड़ से अधिक की लागत से अंडरपास (सबवे) का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए 2.0X5.0X4.0 की सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण का आदेश निर्गत किया है। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल की संसदीय समिति की बैठक में सबवे निर्माण का निर्णय हुआ था जिसकी स्वीकृति रेलवे द्वारा दी गई है। मालूम हो कि श्री रुडी सोनपुर मंडल की संसदीय समिति के अध्यक्ष है और हाल में ही समिति की बैठक में जीएम और डीआरएम समेत रेलवे के वरीय अधिकारियों समेंत 13 सांसदों की बैठक की अध्यक्षता किये थे जिसमें मंडल क्षेत्र में रेलवे की कई योजनाओं को गति दी गई। इसी बैठक के आलोक में इस सबवे निर्माण की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है।
सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद श्री रुडी ने कहा कि सोनपुर के गोविंदचक से कुशवाहा चौक के बीच 2 किलोमीटर की दूरी में अक्सर लगने वाले जाम से अब लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। बाकरपुर के समीप कुशवाहा चौक से फोरलेन सड़क का निर्माण पहले के एनएच 19 से अलग हो रहा है। इसके बावजूद जेपी सेतु से पटना आने जाने वाली वाहनों का गोविंदचक मोड़ से पहलेजा होते एवं त्रिभुवनसिंह चौक से बजरंग चौक होते आना जाना होता है। इसके कारण सबसे अधिक जाम की समस्या अक्सर यहां की उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए यहां सबवे निर्माण का निर्णय लिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि सोनपुर – छपरा के बीच सीमित ऊंचाई के कई सब वे का प्रावधान किया गया है। इन सब वे के बन जाने से रेलवे लाइन के दोनो ओर के बसावट को काफी सुविधा हो जायेगी और आसपास के ग्रामीण काफी लाभान्वित होंगे।
चिरप्रतीक्षित सब वे निर्माण की मांग को पूरा होने वाला है, इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और स्थानीय नागरिकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी का आभार व्यक्त किया। वहीं, विनोद सम्राट, लाल बाबू कुशवाहा, विक्रम सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, शैलेष कुमार साह, संजीव कुमार साह, ध्रुवदेव शर्मा, महेन्द्र सिंह, डॉ चन्द्रशेखर सिंह, मन्नु लाल चौरसिया, नरेंद्र सिंह, महादेव साह, पशुपति साह, ओमप्रकाश पटेल, उदय सिंह, शशि सिंह, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार सक्सेना आदि ने सब वे निर्माण के लिए उनका अभिवादन किया। अब गोविंदचक में 13 करोड़ की लागत से सब वे का निर्माण किया जाएगा।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल