नालंदा: चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शिशुपाल मिस्त्री के घर में अवैध मिनीगन फैक्ट्री के संचालन किये जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक हिलसा अंचल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दो छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल गुप्त सूचना के सत्यापन करने के लिए शिशुपाल मिस्त्री के घर की घेराबंदी कर विधिवत् तलाशी लिया गया तो शिशुपाल मिस्त्री के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री के संचालन का उद्भेदन हुआ।
इस दौरान पांच देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, दो मोबाइल, देसी कट्टा का 24 बैरल, 10 मुट्ठी बट, 5 रेती समेत कई उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से इस घटना में अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है