Site icon Janhit Voice

शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आते बधाई संवाद शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.कुल 1 लाख 70 हजार सीटों के मुकाबले 1 लाख 22 हजार 324 शिक्षक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.इन सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू कर दी गयी है और 2 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूरी सरकार मौजूद रहेगी.

इस रिजल्ट के जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है.सबसे पहले बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद ने सोसल मीडिया X पर सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.अतुल प्रसाद ने लिखा है कि ‘हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस राज्य की शिक्षा व्यवस्था को रखना मेरे सफल अभ्यर्थियों संभाल के -सभी सफल अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई’.

बताते चलें कि सबसे ज्यादा रिजल्ट प्राथमिक स्कूलों के लिए हुआ है.कुल सीट 79943 सीटों के मुकाबले 72419(90.58 फीसदी) रिजल्ट दिया गया है.वहीं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 32916 सीटों के मुकाबले 26204(79.60 फीसदी) और उच्चतर माध्यमिक के लिए कुल 57602 सीट के मुकाबले 23701(44.14 फीसदी) अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

janhitvoice
Author: janhitvoice

FacebookTwitterEmailShare
janhit voice
dental clinic
Exit mobile version