Patna: इंडिया और भारत के नाम पर चल रहा है विवाद पर सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 75 साल तक इंडिया नाम से उच्चारण किया गया और अगर अब भारत नाम से उच्चारण किया ज्यादा जा रहा है तो फिर इसमें आपत्ति क्या है ।सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंडिया माता की जय नहीं होता है भारत माता की जय होता है अगर लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी में हिम्मत है तो इंडिया माता की जय करके दिखाएं ।सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह लोग बेवजह आपत्ति कर रहे हैं इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक दिखता है और भारत में सनातन संस्कृति झलकती है। इन लोगों को सनातन संस्कृति, हिंदू धर्म से विरोध है वही सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने की-20 सबमिट में अगर आमंत्रण पत्र पर भारत शब्द लिखा है तो फिर इन लोगों को आपत्ति करने की ऐसी कोई जरूरत नहीं है कोई नाम बदलने की कवायत नहीं चल रही है जिनको इंडिया कहना है वह इंडिया कर सकते हैं और जिनको भारत कहना है वह भारत का सकते हैं ।हमारे जन गण में मन राष्ट्रीय गान में भी भारत शब्द का इस्तेमाल हुआ है इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है ।सांसद सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह और नीतीश कुमार को अगर इंडिया नाम से उच्चारण करना है तो उन्हें रोक नहीं है ।यह थोड़े ही है कि इंडिया नाम से उच्चारण करने वाले देश द्रोही माने जाएंगे वहीं सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में जिस तरह से सनातन धर्म को गाली दी गई यह महागठबंधन के लोग उनके साथ खड़े होते दिख रहे हैं और इनका विरोध इंडिया से नहीं है इनका विरोध नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए हर एक वह काम है और हर एक चीजों का यह लोग विरोध करते हैं। वही सुशील कुमार मोदी से यह सवाल पूछे जाने की महागठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है इसलिए यह लोग परेशान हैं । मोदी ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है इनको जो रखना है रख सकते हैं और हम लोगों को इस पर कोई आपत्ति नही है।