पटना:बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को कानून से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी के लोगों को कोई काम नहीं है यह आरएसएस के एजेंट पर काम करते हैं. इसीलिए सदन का विशेष सत्र बुलाया है सदन मे बिल लेकर आती है तो इसका विरोध भारत में होगा सड़क से सदन तक होगा आजादी में भारतीय जनता पार्टी के कौन से नेता योगदान दिया है यह बताएं सरदार पटेल ने कहा था कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के मुखबारी करते हैं यह हमने नहीं कहा था और इनका चाल चरित्र सब देश के लोग जानते हैं

Author: janhitvoice

