December 24, 2024 1:20 am

शौर्य जागरण यात्रा

पटना सिटी( राजधानी) – अगर कोई हिन्दू की बेटी पर तिरछी नजर रखता है तो, हममे इतनी समर्थ होनी चाहिए की, ऐसे लोगो को घर से खींचकर उसकी आखो को निकाल कर गोटी हम खेले। वही साधु पर अगर कोई प्रहार करता है तो हम उसकी भुजा काट दे। बिहार में क्या पुरे देश में रथ रोकने की हिम्मत अब किसी में नहीं है हिम्मत है कर दिखाए । कहा शौर्य जागरण यात्रा के दौरान जनमेजय कुमार बजरंग दल क्षेत्र संयोजक बिहार झारखण्ड ने।

पटना में राम मंदिर के उद्घाटन में आने के लिए जनता को आमंत्रण देने के लिए बिहार के साथ साथ पुरे देश में शौर्य जागरण यात्रा की रथ निकाली जा रही है । इसी के तहत पटना सिटी में भी यात्रा निकाली गई । बिहार झारखण्ड के जनमेजय कुमार बजरंग दल क्षेत्र संयोजक ने कहा अगर कोई हिन्दू की बेटी पर तिरछी नजर रखता है तो हम बजरंग दल के लोगो में इतना समर्थ होना चाहिए की ऐसे लोगो को घर से खींचकर उसकी दोनों आखो को निकालकर गोटी बनाकर खेल खेले । वही अगर इस देश में कोई भी साधु संतो को बुरा भला कहता है या प्रहार करता है तो ऐसे लोगो की भुजा हम काट कर रख दे अगर इस प्रकार हम नहीं करेंगे तो तो ना हम बचेंगे और ना हमारा धर्म बचेगा ,जब आतंकी बाबर इस देश में आये थे तो देश के टुकड़े -टुकड़े करने वाले लोगो के पूर्वज उस वक्त भी थे, उन्होंने बाबर से कहा की इस देश की प्राण को खत्म कर दो, तो इस देश पर अच्छे से शासन कर पाओगे, इसी लिए बाबर ने राम मंदिर को तुड़वाकर उस जगह बाबर मस्जिद बना दिया था ,जिसे हम हिन्दुओ ने 6 दिसम्बर 1992 को तोड़ दिया कार्यकताओ के द्धारा ,लेकिन अब 2024 में राम जन्म भूमि पर मंदिर बन गया है और जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा होगी इसका हम आमंत्रण देने आये है ,वो यही नहीं रुके उन्होंने कहा एक समय था जब आडवाणी रथ निकाले थे उनको रोक दिया गया था है अब देश में रथ रोक के दिखाए कोई ,हम आह्वान करते है हिन्दू से की घर घर में एक बजरंग दल का युबा निकले नहीं तो हमारे देश में ना गाय बचेगा और ना हिन्दू धर्म।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल