पटना के गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए आने वाले समय में एक मामूली परीक्षा ली जाएगी , उसके बाद सभी को सरकारी कर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्कूल को लेकर गंभीर है और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार में 120000 और शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसकी प्रक्रिया भी 2 महीने के भीतर पूरी करें ताकि बिहार में ठीक से पढ़ाई व्यवस्था हो सके।
बताते चले की नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए सरकार पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शिक्षा का आयोजन किए जाने का ऐलान किया था। जिसमें नियोजित शिक्षकों को तीन मौके दिए जाएंगे। उसमें पास होने वाले नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की बात कही गई थी । हालांकि इसे अभी कैबिनेट की मंजरी नहीं मिली है लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने यह बड़ा ऐलान देकर नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।