पटना – खबर राजधानी से जहां बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। जिस तरह से बीपीएससी के द्वारा शिक्षक परीक्षाएं ली गई है उसमें काफी सारी अनियमिताएं सामने आ रही है जिसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा चरम् पर है ।
छुट्टी के बाद बीपीएससी कार्यालय के खुलते ही अभ्यर्थियों का पहुंचना लगातार जारी है और अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंच रहे हैं।अभ्यर्थी शिक्षक बहाली रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है।आयोग के अधिकारियों से रिजल्ट में सुधार की मांग के साथ साथ, कट ऑफ अंक जारी नहीं होने से आयोग पर सवाल खरे कर रहे है।