पटना: आज से शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत,मां शैलपुत्री के साथ आज से 9 दिनों तक चलने वाली पूजा का लेकर मां की आराधना मे डूबे श्रद्धालू,मंदिर घर से लेकर सभी जगह भक्तिमय हुआ राजधानी पटना.
कलश पूजा के साथ मंदिर बाजारों मे श्रद्धालू की देखी जा रही है.
भीड़, बता दे की मां शैलपुत्री की पूजा में सभी सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है और अगर यह गाय के घी में बनी होती है तो व्यक्ति को लोगों से मुक्ति मिलती है वही कल यानी सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, पांचवा दिन मां स्कंदमाता, षष्ठी दिन मां कात्यायनी, सप्तमी दिन मां कालरात्रि, अष्टमी दिन मां महागौरी एवं नवी के दिन मां सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है