December 24, 2024 11:11 pm

शराबबंदी पर मध निषेध मंत्री सुनील कुमार

मध निषेध मंत्री सुनील कुमार ने बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने और लगातार बिहार पुलिस और मध्य निषेध पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने पर कहा कि शुरू से ही हम लोगों ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और द्रोण की मदद हम लोग लेते है…सुनील कुमार ने कहा कि जहां पर पुलिस नहीं पहुंच सकती उन जगहों पर ड्रोन की सहायता से शराब माफ़ियाओ और अवैध शराब आपके निर्माण करने वालों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस तरह के अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा सके…

आए दिन शराब माफिया द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमले किए जाने के सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कभी-कभी इस तरह की घटनाएं होती रहती है इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल नहीं घटा है… हमारी पुलिस सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि बिहार से बाहर अन्य राज्यों में अवैध कारोबार में सनलिप्त हैं उनकी भी गिरफ्तारीया की है…
मंत्री सुनील कुमार ने स्वीकार किया है कि अदा कदा पुलिस कर्मियों पर हमला होते रहे हैं इसके लिए हम लोग कार्रवाई करते रहे हैं और टेक्निकल सहायता भी ले रहे हैं..

जाति आधारित गणना के रिपोर्ट सार्वजानिक किए जाने के बाद बीजेपी रिपोर्ट के आंकड़े पर सवाल खड़ा कर रही है इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार की सभी पार्टियों ने सहमति जताई तभी यह सर्वे पूरा हुआ है… सुनील कुमार ने कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि सभी पार्टियों की इसमें सहमति थी, जिन लोगों को शिकायतें और इसमें कमियां दिख रही है वह पिटीशन दे सकते हैं ताकि इस पर जांच की जा सके और उसे सुधारा जा सके और आरोप लगाने के लिए तो आप हर चीज पर आरोप लगा सकते हैं… यह सब आरोप सिर्फ राजनीति करने के लिए बीजेपी लगा रही है.. लेकिन जो आरोप लगा रहे हैं उसका प्रमाण नहीं दे रहे हैं…

जातीय गणना का का उद्देश्य बिल्कुल साफ है जो भी जाती शैक्षणिक या आर्थिक रूप से पीछे हैं उन्हें मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा और सरकार के विकास की योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें भी अब मिलेगा…

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को रेगुलर बेल मिला है इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि माननीय न्यायालय ने इस पर सोच समझकर फैसला दिया है और माननीय न्यायालय के किसी भी निर्णय पर टिप्पणी करना उचित नहीं है… मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि गठबंधन के लिए कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है…

बाइट_सुनील कुमार, मध् निषेध मंत्री

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल