अररिया (बिहार) – गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अररिया के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में सीमांचल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनडीए की जीत का बिगुल फूंक दिया।
इस दौरान उन्होंने सीमांचल के सभी सीटों पर एनडीए की जीत का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के सामने रखा और उन्हें इसके लिए लगातार मेहनत करने का आह्वान किया।
बैठक में सीमांचल के दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों से आए संगठन के चुनिंदा कार्यकर्ता शामिल हुए।
अमित शाह ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और जीत का मंत्र देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सीमांचल की कोई भी सीट ऐसी नहीं होनी चाहिए, जहां एनडीए की जीत दर्ज न हो। उन्होंने कहा कि इस बार सीमांचल का जनादेश विकास और सुशासन के पक्ष में होगा।
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार की लहर पूरे बिहार में चल रही है।
उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोग इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास और डेवलपमेंट के मुद्दे पर वोट करेंगे।
उन्होंने जीविका दीदियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके खातों में सीधे दस-दस हजार रुपये की राशि भेजकर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है। यह कदम एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का स्पष्ट उदाहरण है।
शाहनवाज हुसैन ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीमांचल की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एनडीए को भारी बहुमत से जिताएगी।
Author: janhitvoice











