बिहार /रोहतास
लोकेशन – सासाराम
– परिवर्तन संकल्प रैली सह कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गुरुवार को सासाराम पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों से त्रस्त होकर देश की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब एक पल के लिए भी देश का प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहती। इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की हीं सरकार बनेगी तथा बिहार में एनडीए गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं द्वारा अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है। जिसके तहत कोई सीट बंटवारे का कार्य देख रहा है तो कोई रैली का कार्य देख रहा है।
वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुछ भी अनुचित नहीं कहा गया है। ठाकुर शब्द उन्होंने मोदी के अहंकार के लिए इस्तेमाल किया है। ठाकुर किसी एक बिरादरी के लिए नहीं बोला गया है। कई बिरादरी के लोग ठाकुर लिखते हैं। इसलिए जो लोग नहीं समझ पा रहे वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं।