बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इतना लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है.
विपक्षी दलों को एकजुट करने में अगुवा की भूमिका निभाने वाले सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमत्री बनाने की चर्चा फिर से तेज हो गई है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के नेता और फिर सीएम नीतीश कुमार के करीबी व बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने बयान देकर सबको फिर से चौंका दिया। राजद ने सीएम नीतीश कुमार को फिर से पीएम मेटेरियल बता दिया. वहीं जदयू की ओर से मंत्री संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं. INDIA
नीतीश कुमार पीएम बन जाएं
दरअसल, राजद के वरीय नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बिहार से होना चाहिए. नीतीश कुमार पीएम पद के लिए सबसे ज्यादा योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी ही मुहिम से पूरा विपक्ष एकजुट हो पाया है. भाई वीरेंद्र के इस बयान के बाद राजनीतिक पंडितों का कहना है कि राजद के नेता चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बन जाएं ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो और तेजस्वी यादव इस पर बैठें. INDIA
सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता
वहीं जदयू कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इतना लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है. बिहार जैसे बड़े स्टेट को चलाने का अनुभव है. बता दें कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर नीतीश कुमार कई बार मना कर चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, पूरा विपक्ष एकजुट भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े.