Site icon Janhit Voice

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर हमला….।।

पटना- तेजस्वी यादव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर तंज कसा और साफ तौर पर कहा लालू परिवार आज नहीं 1997 से ईडी सीबीआई का खेल खेल रहा है। खुद सत्ता में रहने के बावजूद जेल जाने वाले एकमात्र नेता लालू प्रसाद यादव है ।
लालू जब जेल गए थे तो वह स्वयं मुख्यमंत्री थे और उनकी पार्टी की सरकार थी और देश में भी उनकी ही सरकार थी, इसलिए वह दूसरे को दोष नहीं लगा सकते । आज जो भ्रष्टाचारी होगा उसके लिए जेल का दरवाजा खुलेगा ही।
इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहां की , कोई कह भी नहीं रहा कि कहां बैठक है।

नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर सम्राट ने कहा कि बिहार भाजपा ने उनसे आग्रह किया है कि बिहार में उनके कार्यक्रम होंगे और जो भाजपा का 10 क्लस्टर कार्यक्रम बना है उसमें जो प्रधानमंत्री ने विकास के कार्य किए हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे । हम लोगों को जो काम करना था वह कर लिया अब काम के आधार पर वोट मांगेंगे वह समय अब आ चुका है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version