Site icon Janhit Voice

SAHARSA MYSTERY : मृतक के परिजन हत्या का आशंका जाता रहा हैं वही दूसरी ओर उसके मित्र आत्महत्या बता कर पुलिस को सूचित किया

मालूम हो कि सहरसा सादर थाना क्षेत्र के संत नगर स्थित एक लॉज में पढ़ाई के लिए किराये पर रूम लेकर सौरबाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी मृतक तरुण कुमार इंटर का पढ़ाई एवं कोचिंग करता था।

बुधवार की संध्या मृतक के भाई आशीष ने बताया कि शाम में लॉज पर से एक लड़का ने फोन पर सूचित किया कि आपके भाई ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। सूचना के आधार पर घर के सभी लोग घर से उसके लॉज पहुँचे तो देखा कि तरुण के गले मे रस्सी लगा था और वह छत से झूल रहा था। आनन फानन में उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशीष ने कहा कि तरुण छत से झूल रहा था लेकिन उसका जीभ निकला नही था, उसका शरीर और नाखून ब्लू कलर था साथ ही उसके हाथ मे सूजन था , गला में पीटने जैसा दाग था। इससे स्पष्ट है कि तरुण आत्महत्या नही किया उसे किसी ने मारकर गला में रस्सी बन्ध कर छत में लटका दिया जिससे यह लगे कि वह आत्म हत्या किया हो।

साथ ही आशीष यह भी कहा कि तरुण ने सुबह में फोन पर कहा कि मेरा मोवाईल किसी ने चुरा लिया है। उस समय से उसका मोवाईल स्विच ऑफ आ रहा है।वही दूसरी ओर तरुण के मित्र ने कहा कि हम गांव से जब रूम पर गए तो देखे की मृतक तरुण का रूम खुला है साथ ही उसके गले में फांसी लगा हुआ छत से लटका हुआ था। देखते ही उसने उसके परिजन को सूचित किया।

परिजन ने आकर तरुण को सदर अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर सदर थाना को सूचना दिया। सूचना के आधार पर सदर थाना के एस आई ब्रजेश सिंह चौहान अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।

एस आई ब्रजेश चौहान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजन को सौप दिया जाएगा । वैसे मामले को गम्भीरता से अनुसन्धान प्ररम्भ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मौत रहस्यमय लग रहा है इस पर कुछ कहना जल्दवाजी होगा।

Author: janhitvoice

Exit mobile version