December 23, 2024 5:30 pm

सहारा के निवेशकों का डूबा पैसा मिल रहा वापस, जानिए रिफंड के लिए कैसे करें आवेदन।

सरकार ने लोगों का सहारा में फंसा पैसा लौटाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए सहकारिता मंत्रालय ने ‘Sahara Refund Portal’ शुरू किया है. जिसके जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा।

सहारा इंडिया की 4 सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों लॉन्च किए गए (CRCS) के जरिए रिफंड के लिए घर बैठे अप्लाई किया जा सकता है. इसके तहत 5,000 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे. Sahara Refund Portal के जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा. इसके तहत ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है।

5000 करोड़ रुपये की होगी वापसी

सबसे पहले बता दें कि Sahara India की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों को CRCS पोर्टल के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है. इन चार समितियों में सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें चार सहकारी समितियों में लगभग 2.5 करोड़ निवेशकों का करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसा है. वहीं सरकार के प्लान के मुताबिक, जो रिफंड प्रक्रिया शुरू की गई है, उसके तहत हर निवेशक को 10,000 रुपये तक ही वापस मिलेंगे. आपको बता दें कि सहारा इंडिया में सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से निवेशक हैं. कुछ लोगों ने अपनी सारी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में जमा कर दी थी. अब वो दर-दर भटक रहे हैं. निवेश की अवधि पूरी जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने से कई राज्यों में लगातार सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है. हालांकि, Sahara Refund Portal लॉन्च करने के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शाह ने कहा था कि 5,000 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि अन्य जमाकर्ताओं का पूरा धन वापस किया जा सके।


सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशक

हालांकि सरकार की इस पहल से सालों से अपनी गाढ़ी कमाई के वापस मिलने का इंतजार कर रहे निवेशकों को राहत जरूर मिली है, लेकिन सवाल ये कि इसमें जो लिमिट तय की गई है, उसके मुताबिक भी क्या सभी इन्वेस्टर्स को 10,000 रुपये मिल सकते हैं? एक रिपोर्ट की मानें तो सहारा ग्रुप ने सिर्फ 26 राज्यों में 2.76 करोड़ छोटे निवेशकों से 80,000 करोड़ जुटाए थे, अगर इस हिसाब से देखों तो इन जैसे सभी निवेशकों को दस हजार की रकम लौटाने के लिए लगभग 27 करोड़ रुपये चाहिए. वहीं अगर सहारा इंडिया ग्रुप की कंपनियों में कुल निवेशकों का आंकड़ा देखें तो ये करीब 13 करोड़ होता है. इस बारे में बीते साल अगस्त 2022 में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद को बताया था. इन निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक फंसे हुए हैं।

इन निवेशकों को मिल पाएगा पैसा

Sahara Refund Portal के जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा. इसके तहत ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10,000 रुपये का कैप लगाया है. यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10,000 रुपये है. जिनका 10 हजार रुपये तक का निवेश है वो और जिनका 10 हजार से अधिक निवेश है, उसमें भी से इतनी ही तय राशि का भुगतान किया जाएगा. इस पोर्टल पर लॉगिन करके इन्वेस्टर अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. अप्लाई किए जाने के बाद इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए उन निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी

नाम और पते से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी के साथ अपना सदस्यता नंबर भी जरूर रखें. यानी वो नंबर जो सहारा में निवेश के वक्त आपको दिया गया था. ये आपको पासबुक, बांड या फिर किसी जमा रसीद पर मिल जाएगा.

जमा खाता संख्या यानी वो अकाउंट नंबर जिसमें आपका पैसा निवेश किया गया. ये भी आप पास बुक या किसी रसीद से प्राप्त कर सकते हैं.

आपका मोबाइल नंबर लेकिन ध्यान रहे, ये मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए.

इसी तरह जमा प्रमाण पत्र यानी पासबुक को भी अपने साथ ज़रूर रखें.

अगर क्लेम की जाने वाली राशि 50 हज़ार से ज़्यादा है.जो इसके लिए पैन कार्ड की भी ज़रूरत पड़ेगी.

जानिए रिफंड के लिए कैसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले आपको रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पोर्टल का नाम नोट कर लीजिए.’

mocrefund.crcs.gov.in.’इस रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपनी सारी जरूरी डिटेल भरनी होगी.

अब आपके मन में ये सवाल होगा कि रजिस्ट्रेशन के बाद क्या होगा? तो जो डॉक्यूमेंट्स आपने रिफंड पोर्टल पर अपलोड किए थे. उनका 30 दिन के अंदर वेरिफिकेशन किया जाएगा.

वेरिफिकेशन के बाद अधिकारी अगले 15 दिनों में इस पर कार्रवाई करेंगे.

फिर SMS के जरिए निवेशकों को वेरिफिकेशन पूरा होने की जानकारी मिल जाएगी.

लेकिन सबसे ज़रूरी सवाल – आपके खाते में पैसा कब आएगा ? तो बता दें SMS आने का मतलब है कि आपका ऑनलाइन क्लेम अप्रूव हो गया है.

इसके बाद खाते में निवेश की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

क्लेम सक्सेसफुल वेरिफाई होने की तारीख से 45 दिनों के बाद रकम सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल