Site icon Janhit Voice

सादी वर्दी में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस की हुई पिटाई

पटना-सादी वर्दी में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस की हुई पिटाई ।

आर्मी बहाली में धांधली का आरोपित को पकड़ने गई पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हैदराबाद के एक पीएसआई की इस मौके पर मौजूद लोगो ने जमकर पिटाई भी कर दी ।

मामला पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र के आदि टावर का है . जहाँ बिना स्थानीय थाने को सूचना दिए सादे वर्दी में पहुची हरियाणा पुलिस की टीम को स्थानीय लोगो ने अपहर्ता समझकर हमला बोल दिया .

मामले की जानकारी मिलते ही भीड़ के चंगुल में फंसे हरियाणा पुलिस के एक पीएसआई रैंक के अधिकारी को पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने भीड़ से बचाकर निकाला बाहर ।

दरसल आर्मी की बहाली के नाम पर 2022 में हरियाणा के चरकीदादरी साइबर थाने में हुए करोड़ो रु के फ्रॉड मामले के आरोपी सुनील को गिरफ्तार करने हरियाणा पुलिस की 5 सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह से दो चार पहिया वाहन में सवार होकर सादी वर्दी में बैठक एसके पूरी थाना क्षेत्र के मनोरमा अपार्टमेंट गली में आरोपित सुनील की रेकी कर रही थी और देर रात आरोपित का लोकेशन क्लीयर होते ही आदि टावर स्थित फ्लैट में पहुच आरोपित सुनील को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी ।

इस दौरान इसी इलाके के किसी स्थानीय ने डायल 112 पर उनके इलाके में एक युवक का कुछ लोगो के द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना देकर देर रात हरियाणा पुलिस को अपहर्ता समझ पुलिस के दोनों वाहनों को घेर उसमें बैठे पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकालने के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अपहृत युवक समझकर उन सभी को चार पहिया वाहन से बाहर निकालने का प्रयास स्थानीय लोगो ने शुरू कर दिया . इस दौरान हरियाणा पुलिस का विशाल नाम का एक पीएसआई भीड़ के हत्थे चढ़ गया ।

हालांकि मामले की प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद पाटलिपुत्रा थाना की टीम ने क्विक रिस्पॉन्स करते हुए घटनास्थल पहुची और भीड़ के हत्थे चढ़े पीएसआई को समय रहते बाहर निकाला ।

वही इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रशाद ने बताया कि फिलहाल बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए पटना में कर्यवाई करने पहुची हरियाणा पुलिस के पीएसआई विशाल को भीड़ की चंगुल से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है । साथ ही साथ गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ जारी रख पुलिस ने आगे की कर्यवाई शुरू कर दी है ।

Author: janhitvoice

Exit mobile version