पटना: दशहरा पूजा के अवसर पर नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के इस बड़े फैसले से सालों से लंबित सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति और अन्य सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति का मामला अदालत में चल रहा था। जिस पर फैसला आने के साथ ही राज्य कर्मियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिससे सरकारी कर्मियों में काफी उल्लास का माहौल देखा जा रहा है।
4 लाख सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति का रास्ता साफ
मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी प्रोन्नति के योग्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों को वेतनमान सुविधाओं समेत प्रोन्नति की सारी सुविधाएं देने का निर्णय किया है। इससे चार लाख से ऊपर सभी राज्य कर्मियों की एक साथ प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। शर्त यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, पदों पर प्रोन्नति प्रभावित होगी पर वे अगर नीचे वाले पद पर आएंगे तो भी उनसे उच्च पदों पर लिए गए वेतनमान को सरकार नहीं वसूलेगी।
विनोद कुमार ने बताया कि इससे राज्य के सरकारी कर्मियों में काफी खुशी है और इन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी सरकारी कर्मियों की जो उचित मांग है उसे पर भी सरकार विचार करेगी और उसका लाभ भी सरकारी कर्मियों को मिल सकेगा उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और राज्य के सरकारी कर्मियों को बधाई दी
बाइट विनोद कुमार अध्यक्ष बिहार सचिवालय संघ