April 3, 2025 3:27 pm

प्रधानमंत्री की अपील पर रौशनी वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम चलाया

रोशनी वेलफेयर सोसाइटी ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया

प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए स्वच्छता अपील पर रोशनी वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया.

प्रधानमंत्री की अपील पर रौशनी वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम चलाया1

यह स्वच्छता अभियान पुल घाट हाजीपुर में श्रीमती रमा निषाद जी सचिव, अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता जी एवं समिति के सभी सदस्य द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया. स्वछता स्वच्छ होने की अवस्था है. यह हमारे शरीर, पहनावे ,आसपास के क्षेत्र और मातृभूमि को भी बिल्कुल साफ रखने की प्रक्रिया है। लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है. यह हमें गंदगी और बीमारियों से दूर रहने के साथ साथ स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का मदद करता है। गंदगी से बड़े बीमारी और स्वच्छता की करो तैयारी. चलो सफाई की एक आदत डालें गंदगी को कूड़ा दान में ही डालें जब हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी तो हर सपना सच होगा देश तभी साफ होगा जब स्वच्छता में सबका हाथ होगा.

प्रधानमंत्री की अपील पर रौशनी वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम चलाया2

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखना संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था.

“धरती पानी हवा रखो साफ वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ”

प्रधानमंत्री की अपील पर रौशनी वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम चलाया3
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल