कोचस रोहतास। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनारा रोड के समीप मंगलवार की रात अवैध अंग्रेजी शराब लता एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया है। मौके से दो तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है। थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रखे 59 कार्टून में 8: पीएम फ्रूटी शराब की कुल मात्रा 560 लीटर शराब की बरामद की गई है बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त स्थान पर बड़े पैमाने पर शराब की कारोबार संबंधित तस्कर के साथ डील हो रही थी।
तत्काल सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी और अंग्रेजी शराब के साथ दो करबारियों को हिरासत में लिया है। कोचस पुलिस ने बताया कि वाराणसी से दिनारा की तरफ गाड़ी जा रही था। गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों की तलाशी के क्रम में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर -UP50BQ6362 को जप्त किया गया है। एवं दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है ।
वही ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर भागीरथ कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर यह दोनों कारोबारी खेत में खुद कर भागने लगे पुलिस 1. श्री कृष्णा सिंह उम्र -28 वर्ष पिता दधीच सिंह साकिन कोररी थाना मरदह जिला गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश 2. मनीष कुमार यादव उम्र -20 वर्ष पिता अशोक सिंह यादव साकिन तियरा थाना रामगढ जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया।

Author: janhitvoice

