सारण – सोनपुर में आगामी 24 नवंबर की संध्या रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा। इसको लेकर रावण वध कमेटी के द्वारा बैठक की गई। जिसमें कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए। वहीं रावण वध कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

रावण वध कमेटी के संयोजक राजीव कुमार मुनमुन ने बताया कि हॉस्पिटल रोड स्थित अंग्रेजी बाजार के समीप रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा। आगामी 24 नवंबर की संध्या में रावण वध कार्यक्रम होगा । इसको लेकर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी चर्चा की गई वहीं कार्यक्रम स्थल पर सोनपुर के एसडीओ एवं डीएसपी निरीक्षण किया। रावण वध कमेटी को लेकर आयोजित बैठक में सोनपुर के थाना अध्यक्ष राजनंदन कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राय , उपाध्यक्ष गोविंद राय महासचिव मनोरंजन सिंह कोषाध्यक्ष लग्न देव राय उपसचिव मुकेश कुमार सिंह बबलू लाल बाबू पटेल विक्रम कुमार राजू कुमार अजय कुमार जयंत सिंह चुनचुन सिंह रवि भूषण रणजीत सिंह नंदकुमार गौतम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।