Site icon Janhit Voice

रावण बध की तैयारी

रावण बध की तैयारी को लेकर बैठक पटना गांधी मैदान पटना डी एम डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह और पटना आयुक्त कुमार रवि ने पूजा समिति के लोगो के साथ बात चीत कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

रावण बध की तैयारी

इस मौके पर पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने कहा
रावण वध के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है इसको लेकर मेला घूमते हैं और रावण वध देखने आते हैं काफी दूर-दूर से घूमने के दौरान आगे बढ़ते हैं ठेला,घुमटी के वजह से जाम की समस्या सामने आती है इन लोगों को प्रतिबंध किया जाएगा खास तौर पर दसवीं के दिन जब तक कार्यक्रम संपन्न नहीं होता है तब तक ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो ट्रैफिक को लेकर जाम की समस्या ना हो साफ सफाई घास की कटाई और सभी गेटों पर आवागवान को लेकर भी समुचित तैयारी की जा रही है।

पिछली बार तेज हवाओं के कारण रावण जलने के पहले गिर गया था उसको लेकर कमिश्नर कुमार रवि ने कहा कि आज आयोजकों से बात किया जा रहा है जो भी तीन पुतले बनेंगे सभी को मजबूती से बढ़ने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Author: janhitvoice

Exit mobile version