रावण बध की तैयारी को लेकर बैठक पटना गांधी मैदान पटना डी एम डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह और पटना आयुक्त कुमार रवि ने पूजा समिति के लोगो के साथ बात चीत कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
इस मौके पर पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने कहा
रावण वध के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है इसको लेकर मेला घूमते हैं और रावण वध देखने आते हैं काफी दूर-दूर से घूमने के दौरान आगे बढ़ते हैं ठेला,घुमटी के वजह से जाम की समस्या सामने आती है इन लोगों को प्रतिबंध किया जाएगा खास तौर पर दसवीं के दिन जब तक कार्यक्रम संपन्न नहीं होता है तब तक ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो ट्रैफिक को लेकर जाम की समस्या ना हो साफ सफाई घास की कटाई और सभी गेटों पर आवागवान को लेकर भी समुचित तैयारी की जा रही है।
पिछली बार तेज हवाओं के कारण रावण जलने के पहले गिर गया था उसको लेकर कमिश्नर कुमार रवि ने कहा कि आज आयोजकों से बात किया जा रहा है जो भी तीन पुतले बनेंगे सभी को मजबूती से बढ़ने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।