Janhit Voice

राष्ट्रीय लोक जनता दल का बिहार के द्वारा जारी जातीय जनगणना में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ राज भवन मार्च

आज ‌ पटना गांधी मैदान से राष्ट्रीय लोक जनता दल का बिहार के द्वारा जारी जातीय जनगणना में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ राज भवन मार्च निकल गया इस मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्ता गांधी मैदान में अपने नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ मौजूद दिखे.

वहीं इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इस तरह के आंकड़े कई सारे सवाल खड़े करते हैं कई जगहों पर या सुनने को मिलता है कि उनके यहां अधिकारी गए ही नहीं तो उनका जनगणना कैसे हो गया और अगर जनगणना हो भी गया तो उनकी संपत्ति का बुरा वह कैसे पेश कर दिए कहीं ना कहीं से यह किसी वर्ग विशेष को बढ़ाकर आंकड़े पेश करना राजनीतिक फायदे के लिए की जा रही है , इसी की सही जांच के लिए राजभवन निकल रहे हैं और राजपाल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे,

Author: janhitvoice

Exit mobile version