Site icon Janhit Voice

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.50 बजे महाबोधि मंदिर आएंगी

गया: देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.50 बजे महाबोधि मंदिर आएंगी।
गर्भगृह में पूजा के अलावे बोधि वृक्ष व वज्रासन के निकट पुष्प अर्पित करेंगी गया ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व प्रोटोकॉल के तहत 8.45 बजे आम लोगों का महाबोधि मंदिर में प्रवेश रोका जाएगा, जो उनके वापस लौटने तक जारी रहेगा। वे लगभग 30 मिनट तक महाबोधि मंदिर परिसर में रहेंगी। 12: 30बजे दोपहर के बाद महाबोधी मन्दिर आम जनता के लिए प्रवेश करने के लिए खोल दिया जाएगा आपको बता दें कि शुक्रवार को गया में एक दिवसीय के लिए राष्ट्रपति आ रही हैं साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजीत प्रोग्राम का मुख्य अथिति के रुप में शामिल होंगी गया एयरपोर्ट से बोधगया एवं टेकारी तक बैरिकेडिंग करा दिया गया है प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है
चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात रहेंगे

Author: janhitvoice

Exit mobile version