पटना: रामबिलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह के बहाने केंद्रीय मन्त्री पशुपति पारस ने की प्रेशर पॉलिटिक्स
केंद्रीय मन्त्री ने की मोदी सरकार और नीतीश सरकार से माँग रामबिलास पासवान को भारत रत्न देने के साथ साथ हाजीपुर स्टेशन का नाम रामबिलास पासवान के नाम से करने की माँग,वही नीतीश सरकार से की माँग ….हाजीपुर में रामबिलास पासवान की की बड़ी प्रतिमा को लगाने का काम करे सीएम नीतीश कुमार नीतीश कुमार के अच्छे मित्र रामबिलास पासवान रहे है
वही जाति अधारित जनगणना को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहाँ है कि हमारे पासवान समाज के साध धोखा किया गया है अधिकारी जाँच के नाम
पर हमारे जाति के लोगो को कम दिखाया है
वही सत्ताधारी दल के दबाव में हमारे जात को कम दिखाया है क्यूकीं मेरा ज़ात एंडीए को वोट देता है
मंत्रिमंडल में भी ओबीसी और इबीसी की जाति के क़ायदा मन्त्री को बनानी चाहिये.