Janhit Voice

ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन की बैठक

भारतीय रेल के एक चौथाई  रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन AISCSTREA के ECR जोनल कार्यकारिणी और पांचो मंडलों के डिवीजनल पदाधिकारी के साथ पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ PMRMS की संयुक्त बैठक में शामिल  सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण आज हाजीपुर मुख्यालय में उपस्थित होकर आगे की चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया ताकि AIRF &NFIR  रूपी राक्षसी शक्ति को इस बार पूर्व मध्य रेलवे में परास्त किया जा सके।

Author: janhitvoice

Exit mobile version